वरुण धवन का फ़िल्मी करियर पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खाता हुआ नज़र आ रहा है. पहले धर्मा प्रोडक्शन की बिग बजट फिल्म 'कलंक' ने उनके करियर पर पहली फ्लॉप फिल्म का कलंक लगाया और और उसके बाद रेमो डीसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास डांस नहीं कर पायी. ऐसे में वरुण अब कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है सेफ खेलना चाहते हैं और खबर के मुताबिक़ अब वे 'स्त्री' और 'बाला' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक अमर कौशिक के साथ काम करने वाले हैं.
जी, बॉलीवुड के फिल्हांत शांत पड़े गलियारों में हलकी - हलकी चर्चा चल रही है की वरुण जल्द ही अमर कौशिक की आगामी फिल्म में नज़र आ सकते हैं जिसे दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे. सुनने में आया है की वरुण और अमर पिछले कुछ समय से एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में जुटे हुए थे और आखिर दोनों के बीच एक आईडिया को लेकर सहमति बन गयी है जिस पर अमर अब स्क्रिप्ट तैयार करने में लग गए हैं. अमर का ट्रैक रिकॉर्ड अब तक 100 प्रतिशत हिट देने का रहा है और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की वरुण और मार एक साथ क्या लेकर आते हैं.
फ़िल्मी परदे पर वरुण की आगामी फिल्म है उनके पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही रोमांटिक-कॉमेडी 'कुली नंबर 1' जिसमे वे सारा अली खान के साथ नज़र आएँगे. ये फिल्म डेविड धवन की ही 1995 की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है जिसमे गोविंदा और करिश्मा कपूर दिखे थे. कुली नंबर 1 (2020) में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल जावेद जाफरी राजपाल यादव, जॉनि लीवर, साहिल वैद और शिखा तलसानिया भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. ये फिल्म 1 मई को रिलीज़ होनी थी मगर अब लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ही नज़र आएगी.

Saturday, April 25, 2020 13:28 IST