अमिताभ संग विकास बहल की 'डेडली' में नहीं दिखेंगी कैटरिना?

Saturday, April 25, 2020 15:24 IST
By Santa Banta News Network
कुछ दिन पहले ही कैटरिना कैफ और अमिताभ बच्चन के चाहनेवालो के लिए एक बेहद बढ़िया खुशखबरी आई थी जिसे सुन कर फैन्स ख़ुशी काफी उत्सुक हो गए थे. खबर ये थी की 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डेडली' पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं जिसमे वे अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ को कास्ट करने वाले थे. इस फिल्म के लिए अमिताभ ने हामी भर दी थी और कैटरिना को उनका किरदार ऑफर किया गया था जिसके बाद दोनों का साथ काम करना लगभग तय माना जा रहा था.

लेकिन, हाल ही में मिली फिल्म से जुडी नयी जानकारी के अनुसार अब कैटरिना ने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं. जी हाँ, कैटरिना के पीछे हटने का कारण सामने नहीं आया है अगर ख़बरों की मानी जाए तो वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. अमिताभ बच्चन अब भी ऑन बोर्ड हैं और कैटरिना की जगह अब एक नयी ए लिस्ट अभिनेत्री की तलाश जारी है. बता दें की अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ विजय कृष्णा आचार्य की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में एक साथ काम कर चुके हैं हालांकि दोनों का साथ कोई ख़ास सीन नही था.

फ़िल्मी परदे पर अमिताभ हमें आगे शूजित सरकार की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएँगे जिसकी रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है. वहीँ कैटरिना की अगली फिल्म है रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 10 साल के बाद अक्षय कुमाकुछ दिन पहले ही कैटरिना कैफ और अमिताभ बच्चन के चाहनेवालो के लिए एक बेहद बढ़िया खुशखबरी आई थी जिसे सुन कर फैन्स ख़ुशी काफी उत्सुक हो गए थे. खबर ये थी की 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डेडली' पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं जिसमे वे अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ को कास्ट करने वाले थे. इस फिल्म के लिए अमिताभ ने हामी भर दी थी और कैटरिना को उनका किरदार ऑफर किया गया था जिसके बाद दोनों का साथ काम करना लगभग तय माना जा रहा था.

लेकिन, हाल ही में मिली फिल्म से जुडी नयी जानकारी के अनुसार अब कैटरिना ने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं. जी हाँ, कैटरिना के पीछे हटने का कारण सामने नहीं आया है अगर ख़बरों की मानी जाए तो वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. अमिताभ बच्चन अब भी ऑन बोर्ड हैं और कैटरिना की जगह अब एक नयी ए लिस्ट अभिनेत्री की तलाश जारी है. बता दें की अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ विजय कृष्णा आचार्य की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में एक साथ काम कर चुके हैं हालांकि दोनों का साथ कोई ख़ास सीन नही था.

फ़िल्मी परदे पर अमिताभ हमें आगे शूजित सरकार की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएँगे जिसकी रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है. वहीँ कैटरिना की अगली फिल्म है रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 10 साल के बाद अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ भी आगे बढ़ा दी गयी है और हालात सामान्य होने के बाद ही नयी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा.र के साथ दिखाई देंगी. सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ भी आगे बढ़ा दी गयी है और हालात सामान्य होने के बाद ही नयी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा.
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT