मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ज़बरदस्त कामयाबी देखने के बाद से पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्रीज़ में अब फ़िल्मी यूनिवर्स बनाने का चलन सा शुरू हो गया है. इस चलन से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है. पहले रोहित शेट्टी ने 2018 में आई रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर 'सिम्बा' में अजय देवगन के 'सिंघम' और अक्षय कुमार के 'सूर्यवंशी' में इंट्रोड्यूस कर अपने कॉप यूनिवर्स से दर्शकों का मनोरंजन किया और अब थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर मोहित सूरी भी विलन यूनिवर्स तैयार करने वाले हैं.
जी हाँ, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मोहित सूरी अपना खुद का एक विलन यूनिवर्स बनाने पर विचार कर रहे हैं जिसके ज़रिये वे ह्यूमन नेचर की डार्क साइड को और एक्स्प्लोर करना चाहते हैं. ख़बरों के मुताबिक़ 'एक विलन' के सीक्वल 'एक विलन 2' के अंत में मोहित एक नया और पहले से ज़्यादा खतरनाक किरदार एंड क्रेडिट्स में इंट्रोड्यूस करने वाले हैं. बता दें की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की राह पर चलते हुए एंड क्रेडिट्स में कई निर्देशक इसी तरह नए किरदारों को दर्शकों से मिलवाने का तेरीका अपना रहे हैं.
गौरतलब है की एक विलन 2 में हमें दो - दो मुख्य विलन दिखेंगे जो की आपस में ही भिड़ेंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी. इसकी शूटिंग जून से शुरू हो सकती है मगर लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में ये आगे भी खिसक सकती है. एक विलन 2 के निर्माता हैं भूषण कुमार और एकता कपूर और ये 8 जनवरी 2021 को रिलीज़ होगी.

Saturday, April 25, 2020 15:27 IST