दुनिया फिलहाल कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है और ऐसे में हर तरफ सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है. हर इंडस्ट्री की रफ़्तार थम गयी है और इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. मार्च के अंत से ही कई फिल्मों की रिलीज़ टल गयी और जिनकी शूटिंग जारी थी उनकी शूटिंग रोक दी गयी है. बड़ी - बड़ी फिल्मों पर कोरोना का गहरा असर पड़ा है और सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' और अब कुछ और बड़ी फ़िल्में भी कोरोना की चपेट में आती दिख रही है.
बात हो रही है राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' की जिसमे अक्षय कुमार और किआरा अडवानी नज़र आएँगे और डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' की जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान नज़र आएँगे. हालिया ख़बरों की मानी जाए तो ये दोनों ही फ़िल्में अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो सकती हैं. कोरोना वायरस का संकट ख़त्म होने में लम्बा समय लग सकता है और इसीलिए सिनेमाघर खुलने में भी ऐसे में इनके निर्माता इन्हें डिजिटल पर रिलीज़ करने के बारे में विचार कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये फ़िल्में इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं इसलिए इनके निर्माताओं को डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा काफी बड़ी रकम ऑफर की गयी है जिसके कारण निर्माता भी अब डिजिटल रिलीज़ पर विचार करने को मजबूर हो गए हैं. बता दें की की अक्षय की लक्ष्मी बम 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज़ होनी थी जो की अब नामुमकिन है वहीँ दूसरी तरफ वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' भी 1 मई को रिलीज़ होनी थी जो की अब नहीं होगी. ऐसे में देखना ये होगा की अब ये फ़िल्में आगे बढेंगी या फिर डिजिटल पर दिखेंगी.

Monday, April 27, 2020 15:41 IST