देशभर में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण लगातार बॉलीवुड को नुकसान हो रहा है. पीछले हफ्ते की ये खबर आई थी की संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' का मुंबई के गोरेगांव में 7 करोड़ से तैयार किया गया सेट अब तोड़ा जाएगा क्यूंकि सेट को मेन्टेन करने से ज्यादा सस्ता निर्माताओं को इसे तोड़ कर दुबारा बनाना पड़ेगा. साथ ही अजय देवगन की 'मैदान' का भी एक ग्रैंड सेट इसी करण से तोड़ना पड़ सकता है और अब यही ख़तरा कंगना की 'थालाईवी' के ऊपर भी मंडरा रहा है.
लॉकडाउन लगने की वजह से पूरे देश में फिल्मों की शूटिंग थम गयी है और इस कारण से कंगना रनौत की जयललिता बायोपिक 'थालाईवी' के लिए भी जो सेट बनाया गया था वो भी खराब हो सकता है. दरअसल निर्माताओं ने फिल्म का 45 दिन का शूटिंग स्केड्यूल मार्च की शुरुआत से जारी करना था मगर लॉक'डाउन के कारण ये शुरू हो नही पाया. इसके लिए हैदराबाद के रामकृष्ण स्टूडियोज़ में 5 करोड़ की लागत से पार्लियामेंट हाउस का सेट बनाया गया था जो की मानसून की वजह से खराब हो सकता है.
फिल्म के निर्माता शैलेश सिंह ने बताया की उन्हें अब मानसून से पहले ही शूटिंग ख़त्म करनी होगी वरना बारिश के कारण सेट बर्बाद हो जाएँगे और हालात देखते हुए शूटिंग का ख़त्म होना मुश्किल लग रहा है. बता दें की एएल विजय के निर्देशन में बनी 'थालाईवी' में कंगना रनौत के साथ अरविन्द स्वामी, जीशु सेनगुप्ता, प्रकाश राज और पूर्णा भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. ये फिल्म 26 जून को रिलीज़ होनी है जो की अब मुश्किल लग रहा है.

Monday, April 27, 2020 15:54 IST