कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लग गया है और आने वाली 3 मई को ये खुलेगा की नहीं इस बात पर अब तक कोई सफाई नहीं मिल पायी है. इस लॉकडाउन के कारण हर इंडस्ट्री नुक्सान में चल रही है जिनमे से एक है भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जहाँ कई फिल्मों की शूटिंग रुक गयी है तो कईयों की रिलीज़ के रस्ते में स्पीड ब्रेकर आ गया है. ऐसे ही सलमान की आगामी एक्शन - थ्रिलर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड कॉप' जो की 22 मई को ईद पर रिलीज़ होनी थी अब नहीं होगी मगर सलमान लॉकडाउन खुलने पर फिल्म जल्द से जल्द ख़त्म की जा सके इसके लिए पूरी तरह से तैयारी में अब भी जुटे हुए हैं.
जी हाँ, लॉकडाउन के कारण सलमान पिछले कई दिनों से अपने घर नहीं जा पाए हैं और अपने फार्म हाउस पर ही हैं मगर ये समय भी ये ज़ाया नहीं कर रहे हैं और फिल्म की ही तैयारियों में जुटे हुए हैं. जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ तब सलमान राधे की ही शूटिंग कर रहे थे और अब शूटिंग बंद है तो सलमान अब ही फिल्म के लिए इस समय बी खुद को शेप में और फिट रखने के लिए फार्महाउस पर ही एक्सरसाइज़ कर रहे हैं और सही डाइट ले रहे हैं ताकि जब लॉकडाउन खुले तो फिल्म का बचा हुआ शूट आसानी से और जल्दी ख़त्म किया जा सके.
बता दें की प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान के साथ फिर एक बार दिशा पाटनी नज़र आएंगी साथ ही रंदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, भरत, गौतम गुलाटी, ज़रीना वाहब, अर्जुन कानूनगो और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान. ये फिल्म 22 मई को अक्षय की 'लक्ष्मी बम' के साथ क्लेश करने के लिए तैयार थी लेकिन लॉक'डाउन के कारण दोनों फिल्मों की रिलीज़ पर पानी फिर गया.

Tuesday, April 28, 2020 15:14 IST