कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्रीज़ को अँधेरे में धकेल दिया है. सभी सिनेमाघर बंद हैं जिससे कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई फिल्मों को रिलीज़ आगे बढ़ गयी है और साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग भी आगे बढ़ गयी है. इस कारण कई निर्माता अपनी आगामी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने का विचार कर रहे हैं और कई फ़िल्में डिजिटल पर रिलीज़ ओ भी चुकी हैं. अब खबर आ रही है की खिलाड़ी कुमार की भी एक बड़ी फिल्म हमें डिजिटल प्लेटफॉर्म् पर ही दिखेगी.
जी हाँ, ये फिल्म है अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी स्टारर राघव लॉरेन्स की 'लक्ष्मी बम'. खबर आ रही है की ये हॉरर-कॉमेडी अब हमें सिनेमाघरों में नहीं बल्कि हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है. ये खबर लगभग कन्फर्म हो चुकी है और ऐसे में अक्षय के चाहनेवाले इससे काफी खुश हैं. बता दें की लक्ष्मी बम इस साल 22 मई को ईद के मौके पर सलमान खान की राधे के साथ रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण ऐसा होना अब मुश्किल है.
अक्षय की ही एक और बिग बजट फिल्म 'सूर्यवंशी' भी लॉक'डाउन के कारण पहले ही आगे खिसकी हुई है और ऐसे में अक्षय एक और फिल्म को आगे बढ़ा कर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं शायद इसीलिए ये कदम उठाया जा रहा है. गौरतलब है की अक्षय इस साल हमें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में कैटरिना कैफ के साथ और चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'पृथ्वीराज' में मानुषी छिल्लर के साथ भी नज़र आएँगे.

Wednesday, April 29, 2020 15:31 IST