कोरोना वायरस के कारण अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है और ना ही आने वाले निकट समय में जल्दी ही सब पहले की तरह होने वाला है. समय ऐसा है जो की कई बदलाव मांग रहा है और ये बदलाव हमें जल्द ही सब जगह नज़र आने लगेंगे. बॉलीवुड भी इन बदलावों से अछूता नहीं रहने वाला है क्यूंकि हाल ही में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी सिंटा और फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज़ ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड द्वारा शूटिंग के नए रूल्स निर्धारित करने के बाद एक मीटिंग की और इन रूल्स पर विचार किया.
खबर के मुताबिक़ जुलाई के महीने से सभी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू की जा सकती है और तब से शूटिंग के दौरान कलाकारों और क्रू की सेफ्टी के लिए कई नए रूल्स भी लागू किये जाएँगे. शूटिंग की लोकेशन पर लोगों के चेक उप का इंतज़ाम करना होगा, कलाकारों को अपना मेकअप और स्त्य्लिंग का काम घर से करवा के आना होगा और उनके साथ सेट पर सिर्फ स्टाफ मेम्बर ही उपस्थित होंगे. साथ ही सेट्स पर डॉक्टर्स और नर्सेज़ भी मौजूद रहेंगे और फिल्म के प्रोड्यूसर्स को ही हर क्रू मेम्बर को 4 - 4 मास्क उपलब्ध करवा कर देने होंगे साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को किसी भी काम के लिए नियुक्त नही किया जाएगा.
बता दें की कोरोना वायरस और इसकी वजह से देशभर में लगे लॉक डाउन के कारण कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग थम गयी है जिनमें शाहिद कपूर की 'जर्सी', अजय देवगन की 'मैदान' और अलिया भट्ट की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' समेत और भी कई फ़िल्में शामिल हैं. वहीँ अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ भी कोरोना वायरस के कारण ही आगे बढानी पड़ी थी जो की जुलाई के बाद हमें देखने को मिल सकती हैं.

Tuesday, May 05, 2020 15:24 IST