कोरोना वायरस महामारी और इसके कारण देशभर में लगे लॉकडाउन से निपटने के लिए हजारों लाखों लोग आगे आ कर ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं जिनमें कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं. अब इन सितारों की सूची में परिणीती चोपड़ा का नाम भी शुमार हो गया है. जी, परिणीती ने भी अब ज़रूरतमंद लोगों तक खाने - पीने का सामान और राशन पहुंचाने की ठान ली है और उन्होंने ये काम करने के लिए तरीका भी बड़ा अनोखा निकाला है.
परिणीती चोपड़ा वर्चुअल कॉफ़ी डेट्स के ज़रिये फण्ड जुटाने वाली हैं. परिणीती के साथ इन डेट्स पर जाने के लिए लोगों को डोनेशन देना होगा और इससे जो पैसा परिणीती जुटाएंगी उसका इस्तेमाल वे लोगों तक खाने - पीने का सामान और राशन पहुंचाने के लिए करेंगी. ये काम परिणीती और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की चैरिटी इनिशिएटिव फेनकाइंड से हाथ मिला कर करेंगी. इस काम से जुड़ने वाला पैसा गिव इंडिया मिशन राशन किट्स के लिए जाएगा.
बता दें की परिणीती के इस कदम से बनने वाली राशन किट्स महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडू पहुंचाई जाएंगी और करीब 4000 परिवारों को इससे ज़रूरत का सामान प्रदान किया जाएगा. बात करें फ़िल्मी परदे की तो परिणीती की आगामी फिल्म है दिबाकर बैनर्जी की 'संदीप और पिंकी फरार' जिसमे वे अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी. ये फिल्म फिलहाल लॉकडाउन की वजह से आगे बढ़ गयी है और इसके अलावा परिणीती रिभु दासगुप्ता की मिस्ट्री-थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में भी दिखेंगी जो 8 मई को रिलीज़ होनी थी मगर अब हालात सामान्य होने के बाद ही रिलीज़ होगी.

Saturday, May 09, 2020 14:58 IST