आज के दौर में डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स एक बेहद बड़ा और तेज़ी से बढ़ता बाज़ार हैं जहाँ कंटेंट की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे भी अब डिजिटल जगत का रुख कर रहे हैं जिनमे इमरान हाश्मी, मनोज बाजपाई, अरशद वारसी और करिश्मा कपूर समेत और भी कई बड़े नाम शुमार हो चुके हैं. अब एक लिस्ट नाम शामिल होने वाला है बॉलीवुड की 'धक् - धक् गर्ल' माधुरी दिक्षित का.
जी, माधुरी जल्द ही अपने ग्रैंड डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं अपनी आगामी वेब सीरीज से जिसका टाइटल है 'सहेली'. करण जोहर के बैनर तले बनने वाली ये वेब सीरीज़ एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल होगी जिसकी शूटिंग भी हालात सामान्य होने के बाद जल्द से जल्द शुरू की जाएगी. इस शो की कहानी 80 के दशक से लेकर 2020 तक के चार दशकों पर आधारित होगी और इसका निर्देशन 2013 की क्रिटिकल क्लेम पाने वाली फिल्म 'शिप ऑफ़ थेसियस' के निर्देशक आनंद गाँधी करेंगे.
माधुरी व करण जोहर दोनों ही इस शो को लेकर काफी उत्सुक हैं और 6 एपिसोड्स की ये वेब सीरीज़ आपको हमें इस साल के अंत तक या 2021 के शुरुआत में देखने को मिल सकती है. फ़िल्मी परदे पर माधुरी की आखिरी फिल्म थी अभिषेक वर्मन की 'कलंक' जिसमे वे संजय दत्त, अलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और कुनाल खेमू,के साथ नज़र आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी और इसके बाद से माधुरी ने कोई फिल्म साइन नहीं की है.

Saturday, May 09, 2020 15:10 IST