कुछ समय पहले खबर आई थी की कार्तिक आर्यन की प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी में से किसी एक फिल्म का सीक्वल बन सकता है. फैन्स से पूछा जाए तो दोनों ही फिल्मों का सीक्वल बनना चाहिए मगर फिलहाल एक दुआ तो क़ुबूल हो गयी है. जी हाँ, खबर है निर्माता भूषण कुमार ने सोनू के टीटू के सीक्वल को हरी झंडी दिखा दी है और इतना ही नहीं उन्होंने अजय देवगन व रकुलप्रीत स्टारर 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल का भी ऐलान किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भूषण ने इस बारे में बात करते हुए कहा की "हाँ, लव रंजन (सोनू के टीटू के निर्देशक) और मेरे दिमाग में दे दे प्यार दे के सीक्वल के लिए एक आईडिया है और हम सोनू के टीटू की स्वीटी 2 भी लेकर आ रहे हैं". इस खबर से कार्तिक आर्यन और अजय देवगन दोनों के ही फैन्स बेहद खुश हैं की आखिर उनकी डिमांड भूषण कुमार ने मान ही ली. दोनों ही फ़िल्में फिलहाल अपने शुरूआती दौर में हैं और इन पर काम लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ही शुरू किया जाएगा.
बता दें की सोनू के टीटू की स्वीटी कार्तिक के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक के साथ सनी सिंह और नुश्रत भरुचा भी अहम् किरदारों में नज़र आये थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीँ अकिव अली के निर्देशन में बनी दे दे प्यार दे में अजय देवगन, रकुल्प्रीत, तब्बू, जावेद जाफरी और जिमी शेरगिल मुख्य किरदारों में दिखी थे और इस फिल्म ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की बिज़नेस किया था.

Saturday, May 09, 2020 15:11 IST