बॉलीवुड के चिंटू जी उर्फ़ दिग्गज अभिनेता अभिनेता ऋषि कपूर 30 अप्रैल को हम सब को छोड़ कर चले गए. उनके जाने पर जहाँ बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी वहीँ उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन के निर्माताओं के सामने एक बड़ा सवाल आ खड़ा हुआ की आखिर फिल्म की बची हुई शूटिंग कैसे पूरी की जाएगी. इसका भी हल निकल आया है और खबर है की इस फिल्म में ऋषि के किरदार की बची हुई शूटिंग अब वीएफएक्स के ज़रिये ख़तम की जाएगी.
ऋषि कपूर इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे और उनके हिस्से की थोड़ी ही शूटिंग बाकी थी. शर्माजी नमकीन के निर्देशक हितेश भाटिया ने एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक़ हाल ही में ये कहा की "अब हमारी टीम के पास लीड एक्टर के बिना फिल्म को पूरा करने का चैलेंज है. ऐसे में हम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, वीऍफ़एक्स और स्पेशल तकनीक की मदद से बिना किसी कोम्प्रोमाईज़ के ये फिल्म ख़त्म करेंगे. इसे लेकर हम कुछ वीऍफ़एक्स स्टूडियोज़ से बात भी कर रहे हैं की आगे कैसे और क्या किया जा सकता है"
बता दें की हितेश भाटिया के निर्देशन में बन रही शर्माजी नमकीन एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे ऋषि कपूर के साथ जूही चावला, सुहैल नय्यर और गुफी पैंतल भी नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं फरहान अख्तर, अभिषेक चौबे, रितेश सिधवानी और हनी त्रेहान. अगर हालात जल्द सामान्य हुए तो ये फिल्म हमें इस साल की आखिरी तिमाही में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है.

Monday, May 11, 2020 15:04 IST