कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर कोई जितना हो सके उतना अपने - अपने हिसाब से दान कर रहा है. हमारे पसंदीदा बॉलीवुड सितारे भी इस मुश्किल घडी में आगे आ कर अब तक करोड़ों रुपये दान कर चुके हैं और लाखों लोगों के लिए खाने का इंतज़ाम भी कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड बहिनेत्री उर्वशी रौटेला का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी राहत कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये की भारी रकम दान में दी है.
जी हाँ, उर्वाशी ने ये 5 करोड़ की राशि CRY, UNICEF और स्वदेश फाउंडेशन जैसी संस्थाओं को कोरोना वायरस के राहत कार्य में मदद करने के लिए दी है. बता दें की उर्वशी को ये 5 करोड़ रुपये हाल ही में टिकटोक पर एक डांस मास्टरक्लास का आयोजन करने के लिए मिले थे और उन्होंने सारी राशि इस नेक काम में लगाने का फैसला किया. उर्वशी के इस कदम के कारण उनकी जमकर तारीफ हो रही है और फैन्स उनकी दरियादिली के कारण उनके और भी दीवाने हुए जा रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ए कहा "इस समय मदद करने वालों की मैं बेहद आभारी हूँ, चाहे वे एक्टर्स हैं, राजनेता है, संगीतकार हैं, ऐथलीट हैं या फिर आम आदमी क्यूंकि इस मुश्किल घडी में हमें एक जुट रहना होगा हमें सबके साथ की ज़रुरत है और कोई योगदान छोटा नहीं होता. साथ मिल कर हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं".
बात करें फ़िल्मी परदे की तो उर्वशी आखिरी बार हमें अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डी क्रूज़ और कृति खरबंदा के साथ दिखी थी. उनकी आगामी फिल्म है अजय लोहन के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा 'वर्जिन भानुप्रिया' जिसमे उर्वशी हमें गौतम गुलाटी, अर्चना पूरण सिंह, डेलनाज़ इरानी और ब्रिजेन्द्र काला के साथ दिखेंगी. फिल्म के निर्माता हैं श्रेयंस महेंद्र धारीवाल और ये रिलीज़ होगी 12 जून 2020 को.

Tuesday, May 12, 2020 15:59 IST