शाहरुख़ खान और सनी देओल ने एक साथ यश चोपड़ा की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'डर' (1993) में काम किया था और फिल्म सुपरहिट भी रही थी. लेकिन इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया जिसका कारण था डर के लिए सनी से कहीं ज्यादा तारीफ शाहरुख़ को मिलना जो जिसके बारे में सनी ने खुलकर नाराज़गी जताई भी थी. दोनों के बीच तब से रिश्ते भी कुछ खट्टे हो गए थे मगर लगता है आखिर दोनों बीते कल को भुला कर अब आगे बढ़ गए हैं.
जी, हाल ही में खबर आई थी की सनी देओल अपने बेटे करण देओल को रीलॉन्च करना चाहते हैं और इसके लिए वे अपनी ही 1993 की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'दामिनी' रीमेक में करण को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं. दामिनी के राइट्स शाहरुख़ खान ने इसके निर्माताओं से खरीद लिए थे और जब बादशाह खान को ये खबर मिले की सनी इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं तो ये मालुम पड़ते ही शाहरुख़ खुद उनके घर गए और उन्हें खुद फिल्म के राइट्स सौंप दिए.
अब ये खबर सनी और शाहरुख़ दोनों के ही चाहनेवालों के लिए बढ़िया है जो इससे खुश तो हैं ही क्या पता आगे चल कर दोनों किसी फिल्म में एक साथ नज़र भी आ जाएं. बता दें की सनी देओल ने करण देओल को पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'पल पल दिल के पास' से लॉन्च किया था जो की बोक ऑफिस पर असफल रही थी. अब सनी करण को फिर रीलॉन्च करना चाहते हैं और कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसीलिए शायद वे एक हिट फिल्म का रीमेक बनाने पर विचार कर रहे हैं.

Wednesday, May 13, 2020 15:47 IST