'बैंड बाजा बारात', 'शुद्ध देसी रोमांस', और 'फैन' जैसी क्रिटिकली और कमर्शियली कामयाब होने वाली फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक मनीष शर्मा अब यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म की कमान संभालेंगे. ये फिल्म एक हाई ओक्टेन एक्शन थ्रिलर होगी और रोमांटिक - कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते मनीष के करियर की पहली एक्शन फिल्म भी होगी. लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार नज़र आ सकते हैं.
जी हाँ, हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ख़बरों की मानी जाए तो यशराज स्टूडियोज़ अपनी आगामी एक्शन फिल्म के लिए अक्षय कुमार को साइन कर चके हैं जिसके निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जाएगा. पिछले कुछ समय से चर्चा जारी थी की अक्षय यशराज की किसी एक्शन फिल्म में दिखने वाले हैं और ये धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म भी हो सकती है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की ये फिल्म धूम सीरीज की अगली इनस्टॉलमेंट होगी या एक नयी इंडिपेंडेंट फिल्म.
दोनों ही सूरतों में इसे लेकर अक्षय कुमार के फैन्स की उत्सुकता चरम पर पहुंचना तो तय है. बता दें की अक्षय की झोली में इस समय कई बड़ी फ़िल्में हैं जिनमें चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'पृथ्वीराज', फरहाद समजी की 'बच्चन पाण्डेय', आनंद राय की 'अतरंगी रे' और अब मनीष शर्मा की ये फिल्म भी जुड़ गयी है. अक्षय इस साल हमें फ़िल्मी परदे पर रोहित शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर 'सूर्यवंशी' में कैटरिना कैफ के साथ नज़र आएँगे जिसकी नयी रिलीज़ डेट का ऐलान लॉकडाउन ख़त्म के बाद हो सकता है और इसके अलावा वे राघव लॉरेन्स की 'लक्ष्मी बम' में भी दिखेंगे जो की डिजिटली रिलीज़ हो सकती है.

Thursday, May 14, 2020 15:45 IST