कोरोना वायरस के कारण फायदा तो दूर किस तरह अपना नुक्सान कम किया जाए या फिर किस तरह सिर्फ लागत ही वसूल कर ली जाए लोग इस पर विचार कर रहे हैं. बड़े बजट की बॉलीवुड फ़िल्में जहाँ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होंगी वहीँ छोटे बजट की फिल्मों के निर्माता अच्छी रकम मिलने पर अब अपनी फिल्मों को ओटीटी रिलीज़ देने के लिए तैयार हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुर्राना स्टारर 'गुलाबो - सिताबो' के अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने की खबर का ऐलान हुआ और अब एक और बहुचर्चित फिल्म डिजिटल की राह पर चल पड़ी है.
जी हाँ, बात हो रही है आनन्या पाण्डेय और ईशान खट्टर स्टारर आगामी रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'खाली पीली' की जो की हवा में उड़ रही ख़बरों की मानी जाए तो डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की जाएगी. मकबूल खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 जून को रिलीज़ होनी थी मगर 12 जून को सिनेमाघर खुलने की कोई गुंजाइश नहीं है और इसीलिए खबर है की निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के साथ डील फाइनल कर ली है और ये फिल्म अब वहीँ रिलीज़ होगी.
जल्द ही इस बारे में साड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की जा सकती है. बता दें की खाली पीली से ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय के फर्स्ट लुक काफी पहले सामने आया था जिसे देखने के बाद से फैन्स दोनों को साथ देखने के लिए उत्सुक थे. इसके निर्माता हैं अली अब्बास ज़फ़र व हिमांशु में और फिल्म में जयदीप अहलावत, सतीश कौशिक व देशना दुग्गड़ भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.

Thursday, May 14, 2020 15:47 IST