मुन्नाभाई फिल्म सीरीज में संजय दत्त और अरशद वारसी की मुन्ना-सर्किट की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट और सबसे चहेती जोड़ियों में से एक है. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है जिनमे सबसे बड़ी और क्लासिक हिट्स हैं मुन्नाभाई सीरीज की दोनों फ़िल्में जो आज कल्ट फ़िल्में बन चुकी हैं. लगे रहो मुन्नाभाई के बाद से ही फैन्स लम्बे समय से इन दोनों के फिर साथ काम करने का इंतज़ार कर रहे हैं जो की अब तक हो नहीं पाया था मगर अब होने जा रहा है.
जी हाँ, मुन्नाभाई उर्फ़ संजय दत्त और सर्किट उर्फ़ अरशद वारसी फिर एक साथ काम करने वाले हैं. हालांकि ये फिल्म मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म नहीं होगी मगर दोनों को एक साथ देखना ही इनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा होगी जिसकी कहानी गोवा में सेट होगी और सोने पर सुहागा ये की इसकी कहानी 'हाउसफुल 4' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले फरहाद सामजी ने लिखी है जो की इसका निर्देशन भी करेंगे.
दरअसल पहले फिल्म की कहानी को बुडापेस्ट में रखना तय किया गया था मगर अब कोरोनावायरस महामारी के कारण कहानी में कई बदलाव किये गए हैं. फिलहाल इसकी कहानी पर काम चल रहा है और जैसे ही हालात सामान्य होने फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जाएगी. अरशद वारसी की आखिरी फिल्म अनीस बज्मी की पागल्पंती थी जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी. वहीँ संजय इस साल हमें महेश भट्ट की सड़क 2, अभिषेक दुधैय्या की भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, केजीऍफ़ 2, और पृथ्वीराज में नज़र आएँगे.

Friday, May 15, 2020 14:19 IST