इस साल 29 अप्रैल को बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफ़ान खान हमें छोड़ कर चले गए. इरफ़ान पिछले 2 साल से अधिक समय से कैंसर से जूझ रहे थे और लम्बे समय तक उन्होंने इस बिमारी का इलाज भी करवाया. 28 अप्रैल की राट इरफ़ान को कोलन इन्फेक्शन की तकलीफ के कारण अस्पताल में भारती करवाया गया था और अगले दिन वे कैंसर से जंग हार कर हमेशा के लिए चले गए. उनके जाने पर बॉलीवुड को दुःख तो बेहद हुआ ही साथ ही उनकी कुछ आगामी फ़िल्में भी अब पूरी नहीं हो पाएंगी.
निर्देशक आनंद गांधी भी इस साल इरफ़ान खान के साथ एक फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके थे जिसकी कहानी भी उन्होंने इरफ़ान को ही ध्यान में रख कर लिखी थी. मगर इरफ़ान के अचानक जाने से गाँधी को बेहद दुःख हुआ है और साथ ही अब ये फिल्म भी अटक गयी है. खबर है की अब आनंद इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं और साथ ही इसमें ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूगो वीविंग भी नज़र आएँगे.
बता दें की इस फिल्म की कहानी कोरोना वायरस की ही तरह एक महामारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिस पर पिछले 5 साल से काम चल रहा था. आनंद गाँधी ने इस बारे में बात करते हुए कहा "इस फिल्म के ज़रिये हम दर्शकों को महामारी के बाद की ज़िन्दगी के बारे में बताने की कोशिश करेंगे. मैं चाहता था की इसमें इरफ़ान काम करें लेकिन अब इसके लिए मैं सुशांत को अप्रोच करूँगा. उनके साथ फिल्म में चार एक्ट्रेसेस भी होंगी".
फ़िल्मी परदे पर सुशांत सिंह राजपूत हमें इस साल मुकेश छाबड़ा की रोमांटिक - ड्रामा फिल्म 'दिल बेचारा' में संजना सांघी के साथ नज़र आएँगे जो की हॉलीवुड फिल्म 'द फाल्ट इन आवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सैफ अली खान, मिलिंद गुनाजी व जावेद जाफरी भी नज़र आएँगे और ये और फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट अब तक सामने नहीं आई है.

Friday, May 15, 2020 14:22 IST