कृति सेनन ने बॉलीवुड में 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से कदम रखा था जो की सुपरहिट रही थी. तब से कृति हमें कई बड़ी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और आज वे बॉलीवुड की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में शुमार हैं. कृति जल्द ही हमें उनके करियर की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म 'मिमी' में नज़र आएंगी जिसमे वे एक सरोगेट माँ के किरदार में दिखेंगी. ये किरदार कृति के अब तक के करियर का सबसे चैलेंजिंग किरदार रहा है जिसके बारे में कृति ने हाल ही में कई बातें साझा की.
दरअसल इस फिल्म के लिए कृति को अपना फिट लुक त्याग कर अच्छा ख़ासा वज़न बढ़ाना था जिसके लिए न सिर्फ वर्कआउट छोड़ना पड़ा बल्कि ढेर सारा खाना भी खाना पड़ा. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कृति ने अपने किरदार और मिमी से जुड़े तजुर्बे के बारे में बात करते हुए कहा की चूंकि उनका मेटाबोलिज्म फ़ास्ट है तो उन्हें वज़न बढाने में काफी दिक्कत हुई. वज़न जल्दी बढाने के लिए कृति ने ब्रेकफास्ट में न सिर्फ हलवा पूरी खाना शुरू कर दिया बल्कि साथ ही उन्होंने हर बार खाने के बाद मीठा भी खाना शुरू कर दिया.
कृति ने आगे बताया की शुरुआत में उन्हें ये अच्छा लगा मगर धीरे - धीरे उनका खाने में इंटरेस्ट ही ख़तम हो आया और भूख न भी लगी हो तो भी उन्हें ज़बरदस्ती खाना पड़ता था ताकि किरदार के लिए वज़न बढ़ाया जा सके. बता दें की मिमी इकलौती ऐसी फिल्म है जिसे कृति ने बिना स्क्रिप्ट सुने ही हाँ कर दी थी क्यूंकि उन्हें कांसेप्ट बहुत पसंद आया था. गौरतलब है की मिमी एक मराठी फिल्म 'मालाआई व्ह्हाईची' का हिंदी रीमेक है.
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में कृति सेनन के साथ - साथ पंकज त्रिपाठी साईं तम्हनकर, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और अमरदीप झा भी नज़र आएँगे. मी के निर्माता हैं दिनेश विजन और ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होनी थी मगर सिनेमाघर बंद होने के कारण मुमकिन है की इसकी रिलीज़ डेट भी कुछ बढ़ा दी जाए

Tuesday, May 19, 2020 16:04 IST