सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तुर और भाईजान के प्यार के चर्चे तो बॉलीवुड में लम्बे समय से चल रहे हैं. लेकिन उससे ज्यादा समय से जो चर्चा चल रही है वो है लुलिया के बॉलीवुड में डेब्यू करने की. पिछले साल इस बात का ऐलान हुआ था की यूलिया प्रेम सोनी के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म से बॉलीवुड में अपने दम पर डेब्यू करेंगी जिसमे वे एक भगवान् कृष्णा भक्त के किरदार में दिखेंगी लेकिन बुरी खबर ये है की अब ये फिल्म डिब्बा बंद हो गयी है और इसके बनने का कोई चांस नहीं है.
जी हाँ, अब लुलिया के हाथ में कोई फिल्म नहीं है और खबर है की ऐसे में फिर एक बार सबके भाईजान सलमान खान लुलिया की मदद के लिए भी आगे आने वाले हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को हिंदी सिनेमा में लॉन्च करने का बीड़ा उठा लिया है. सलमान खान से जुड़े एक सूत्र का ये कहना है की "अभी तो लॉक'डाउन है, एक बार सब कुछ नार्मल हो जाए उसके बाद ही भाई यूलिया को लेकर साल के दुसरे हिस्से में ही कोई घोषणा करेंगे".
हालांकि ख़बरें ये भी सामने आ रही हैं की यूलिया सलमान खान की आगामी ड्रामा फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी नज़र आ सकती है. अब इस बात में कितना सच है कितना नहीं ये जानने के लिए तो हमें इंतज़ार कर पड़ेगा. फ़िल्मी परदे पर फिलहाल सलमान की आगामी फिल्म है प्रभु देवा की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जिसमे वे दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन साझा करेंगे और साथ ही रणदीप हूडा व जैकी श्रॉफ भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. राधे की नयी रिलीज़ डेट लॉक'डाउन ख़त्म होने के बाद ही घोषित होगी.

Tuesday, May 19, 2020 16:06 IST