कोरोना वायरस और इसके कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ तो सभी फिल्मों की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण रुक गयी है और दूसरी तरफ सिनेमाघर बंद होने के कारण जो फ़िल्में बन कर तैयार हैं वो भी रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में अब कई निर्माता अपनी फिल्मों को डिजिटली रिलीज़ करने के रास्ते पर चल पड़े हैं और 'गुलाबो सिताबो' के बाद अब बारी है किआरा अडवाणी स्टारर 'इंदु की जवानी' की.
जी, हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो किआरा अडवाणी स्टारर अबीर सेनगुप्ता की कॉमेडी फिल्म 'इन्दू की जवानी' अब डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी. इन्दू की जवानी में किआरा एक नौजवान लड़की के किरदार में दिखेंगी जिसका डेटिंग एप्स इस्तेमाल करने का तजुर्बा कैसा रहता है उसे मज़ेदार ढंग से दिखाया जाएगा. खबर है की इसके निर्माताओं की कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से बातचीत जारी है और जो भी उन्हें अच्छा दाम देगा उससे डील की जाएगी.
अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इंदु की जवानी के निर्माता हैं भूषण कुमार, निखिल अडवाणी, मोनिशा अडवाणी व् मधु भोजवानी.. फिल्म में किआरा अडवाणी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी नज़र आएँगे. वैसे ये फिल्म 5 जून को रिलीज़ होनी थी मगर अब कुछ आगे बढ़ सकती है और जल्दी ही इस बारे में और जानकारी भी सामने आएगी.

Monday, May 25, 2020 13:31 IST