संजय दत्त और अरशद वारसी यानी मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी हमें कई साल के बाद फिर एक बार सिल्वेर्स्क्रीन पर नज़र आने वाली है जिसे लेकर दोनों के ही फैन्स काफी उत्सुक हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की दोनों जल्द ही एक साथ एक कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं और हालांकि ये मुन्ना भाई सीरीज की अगली फिल्म नहीं होगी मगर दोनों के ही फैन्स इस बात से काफी खुश हैं और अब फिल्म का टाइटल भी फाइनल हो गया है.
संजू बाबा और अरशद वारसी की जोड़ी जब - जब स्क्रीन पर आई है तब - तब एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी है और शायद इसलिए फिल्म का टाइटल भी कुछ ऐसा ही रखा गया है. हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस फिल्म का टाइटल 'ब्लॉकबस्टर गैंग' होगा जिसका निर्देशन अजय अरोड़ा करेंगे. इसकी शूटिंग इस साल ही शुरू हो सकती है और अगले साल ये हमें बड़े परदे पर देखने को भी मिल सकती है.
बता दें की अरशद वारसी और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी हमें मुन्ना भाई फिल्म सीरीज़ के अलावा 2007 में आई कॉमेडी फिल्म धमाल और 2011 में आये इसके सीक्वल डबल धमाल में भी नज़र आ चुकी है और दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट रही थी. ऐसे में इनका एक साथ वापस आने से दोनों के ही फैन्स 9 साल बा फिर से न्हें साथ देखने को लेकर काफी उत्सुक हैं.

Tuesday, May 26, 2020 13:24 IST