2019 में रिलीज़ हुई राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' को बेहद बढ़िया प्रतिक्रिया मिली थी ख़ासकर मनोज बाजपाई के अभिनय की फैन्स व क्रिटिक्स दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी. इसकी कामयाबी को देखते हुए द फैमिली मैन के सीज़न 2 की घोषणा हुई जिसका फैन्स तब से दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं. सीज़न 2 तो फिलहाल नहीं आया है मगर एक गुड न्यूज़ ज़रूर आ गयी है हमारे लिए.
बॉलीवुड के गलियारों से उड़ती- उड़ती आ रही ख़बरों की मानी जाए तो अफवाह कुछ ऐसी है की द फैमिली मैन के सीज़न 2 के रिलीज़ होने से पहले ही इसके निर्माताओं ने इस सीरीज को सीज़न 3 के लिए भी रीन्यू कर दिया है. जी, अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की सीज़न आखिर कितना दमदार होने वाला है. बता दें की द फैमिली मैन सीज़न 1 के अंत में एक क्लिफ हैंगर दिया गया था जिसके बाद आखिर होता क्या है फैन्स यह देखने के लिए उत्सुक हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं की अमेज़न प्राइम की इस वेब सीरीज़ का सीज़न 2 हमें इस साल दिवाली के करीब देखने को मिल सकता है. द फैमिली मैन सीज़न 1 में मनोज बाजपाई के साथ प्रियामणि, शरीब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, किशोर कुमार, गुल पनाग, श्रेया धनवतन्त्री, सन्दीप किशन और भी कई कलाकार नज़र आये थे। द फैमिली मैन का पहला सीज़न 20 सितंबर 2019 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुआ था।

Wednesday, May 27, 2020 15:39 IST