अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने बॉलीवुड को 'गोलमाल' सीरीज़, 'ऑल द बेस्ट', और 'सिंघम' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दि हैं. जब - जब ये दोनों एक साथ आते हैं तब - तब फैन्स की उत्सुकता चरम पर पहुँच जाती है की इस बार आखिर क्या नया देखने को मिलेगा. आप भी अगर दोनों के फिर एक साथ आने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गयी है.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रोहित शेट्टी जल्द ही गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म पर काम शुरू करना चाहते हैं. जी, रोहित का ये कहना है की फिलहाल वे सूर्यवंशी को लेकर थोड़े व्यस्त हैं लेकिन जैसे ही इसका काम ख़तम होगा वे अजय देवगन के साथ 'गोलमाल 5' पर काम शुरू कर देंगे . जिसका मतलब है की अजय देवगन फिर एक बार हमें अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाने वाले हैं.
बता दें की अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ स्टारर एक्शन-थ्रिलर 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघर बंद हो गए और फिल्म की रिलीज़ अटक गयी. जैसे ही हालात कुछ सामान्य होंगे और सिनेमाघर खुलेंगे तो फिल्म की नयी रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा. उसके बाद ही रोहित गोलमाल 5 पर काम शुरू करेंगे.

Thursday, May 28, 2020 13:22 IST