अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए पहले 25 करोड़ रुपये दान दिए. बाद में उन्होंने बीएमसी को भी 5 करोड़ रुपये की मदद की और अब भी मदद का हाथ बढाने से अक्षय पीछे नहीं हट रहे हैं. हाल ही में खबर आई है अक्षय ने फिर एक बार दरियादिली दिखाते हुए कई ज़रूरतमंद कलाकारों और जूनियर आर्टिस्ट्स जो की दिहाड़ी पर काम करते हैं उन्हें 45 लाख रुपये की मदद की है.
जी हाँ, फ़िल्मीबीट.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रणय नारायण नाम के एक कलाकार ने इस बात पर मुहर लगाते हुए कहा की कई एक्टर्स को अपने बैंक खातों में अक्षय कुमार से 3000 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. प्रणय ने कहा की उनके जैसे कई दिहाड़ी मजदूरों को सरकार से अब तक मदद नहीं मिली है और उनकी इंडस्ट्री ही उनकी मदद कर रही है.
खबर के मुताबिक़ अक्षय ने फ़िल्मी संस्था सिंटा (CINTAA) से ज़रुरतमंद एक्टर्स की सूची मांग कर ये पैसे खुद उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर किये हैं. बता दें की इससे पहले सलमान खान ने भी ऐसे ही ज़रुरतमंद लोगों की सूची सिंटा जैसी संस्थाओं से हासिल करके करीब 25000 बैंक खातों में 5000 रुपये की राशि जमा करवाई थी. साथ ही भाईजान ने ईद पर भी 5000 राशन किट्स बाँट कर ज़रूरतमंदों की मदद की थी.
संकट की इस घड़ी में बॉलीवुड सितारों का इस तरह लोगों की मदद के लिए आगे आना उन्हें फैन्स की नज़र में रील के साथ अब रियल लाइफ हीरो बना रहा है. बता दें की कोरोना वायरस के अब तक भारत में कुल 1 लाख 58 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमे से 67692 ठीक हुए हैं और 4531 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Thursday, May 28, 2020 13:29 IST