सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज़ 'आर्य' से से 10 साल बाद अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है| यह हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज़ है जीसमें सुष्मिता को एक शाश्क्त महिला का किरदार करते हुए देखा जा सकेगा | कुछ दिन पहले ही इसका टीज़र जारी हुआ था और अब ट्रेलर भी सामने आ गया है.
इस थ्रिलर वेब सीरीज़ में सुष्मिता आर्य नाम की महिला का किरदार निभा रही है जिसका पति ड्रग का कारोबार करता है | इसका पता उसे तब चलता है जब एक दिन उस पर अटैक होता है, इस हमले के बाद उसके कारोबार को उसको अपने हाथो में लाना पड़ता है | ट्रेलर में सुष्मिता के कई रंग देखने को मिल रहे है' कैसे एक माँ अपने परिवार को बचाने के लिए अपने तेवर बदलती है| देखिये -
इस वेब सिरीज़ में सुष्मिता सेन के साथ चंदर चूड सिंह , सिकंदर खेर , नामित दास और कई एक्टर नज़र आने वाले है | इस वेब सीरीज को सोनम कपूर की फिल्म नीरजा के डायरेक्टर राम माधवानी ने बनाया है | आर्या 19 जून से डिज्नी प्लुज़ हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी |

Saturday, June 06, 2020 14:43 IST