देश में कोरोना वायरस व् लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद होने से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ रुक गयी है, जिसके कारण कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे है | अमिताभ बच्चन की 'गुलाबो सिताबो' और विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' के बाद कंगना रानौत की 'थलाइवी' के भी डिजिटलि रिलीज़ होने की चर्चा थी जिस पर अब कंगना ने चुप्पी तोड़ दि है.
जी हाँ, दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा की 'थलाइवी' एक बड़ी फिल्म है जो की डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ नही हो सकती | कंगना के इस बयान ने अफवाहों पर ताला तो लगाया ही है मगर जो फैन्स जल्द फिल्म को किसी ओटीटी प्लाय्फोर्म पर देखने की उम्मीद लगा कर बैठे थे उन्हें निराश भी किया है |
यहाँ ये बात बतानी जरूरी है की अब तक 'थालाईवी' 5 करोड़ का नुकसान झेल चुकी है | इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ हिसा बचा हुआ है जिसके लिए एक सेट हेदराबाद में लगा हुआ है , लेकिन कोरोना वायरस के कारण वहां पर शूटिंग नहीं हो पा रही| इसी सेट को मेन्टेन करने के लिए मेकर्स को अभी तक 5 करोड़ खर्च करने पड़े हैं | वही दूसरी तरफ बारिश का मौसम सुरु होने के कारण सेट के ख़राब होने का खतरा भी बढ़ गया है.

Saturday, June 06, 2020 14:45 IST