अर्जुन कपूर के एक फैन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जब उनसे पूछा की वे रणवीर सिंह के साथ किस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते है? तो, अर्जुन ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया और कहा की वे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी' के रीमेक में रणवीर सिंह और परेश रावल का साथ काम करना चाहते है | इसके साथ ही उन्होंने एक और फिल्म 'मै अनाड़ी तू अनाड़ी' के रीमेक में भी रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जताई |
इसके साथ ही अर्जुन ने बताया की उनको फिल्मों में काम करने के लिए उनके चाचा अनिल कपूर ने प्रेरित किया| उन्होंने कहा की उनको फिल्मों में काम करने की रूचि जैकी श्रूफ़, गोविंदा जैसे एक्टर्स को देखकर पैदा हुई क्योंकि वो अपने चाचा के साथ अक्सर शूटिंग देखने जाया करते थे| अर्जुन को जब उनके पसंदीदा सुपर हीरो किरदार के बारे में पूछा गया जो वो फिल्मों में करना चाहेगे तो उन्होंने कहा की वे सुपरहीरो 'वुल्वेरिन' बनना पसंद करेंगे|
अर्जुन कपूर को आखिरी बार आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'पानीपत 'में कृति सेनन के साथ देखा गया था | अर्जुन की आने वाली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' है, जो की रिलीज़ के लिए तेयार है लेकिन फिल्म को कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण रिलीज़ नहीं किया जा सका | इस फिल्म के निर्देशक है दिबाकर बैनर्जी व निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा और इसकी नयी रिलीज़ डेट का ऐलान हालात सामान्य होने के बाद ही किया जाएगा |

Monday, June 08, 2020 16:06 IST