मशहूर फिल्म निर्माता अनिल सूरी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया| अनिल सूरी के निधन के समाचार की पुष्टि उनके भाई राजीव सूरी ने की, राजीव ने बताया की उन्हें साँस लेने में मुश्किल हो रही थी तथा उन्हें तेज़ बुखार था| राजीव ने आगे बताया की अनिल को बुधवार रात को एडवांस्ड मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भरती करवाया गया था जहाँ उनकी हालत खराब होने पर उन्हें वेंटीलेटर पर डाल दिया गया और इसी के चलते गुरूवार की शाम की शाम उनका 7 बजे के करीब निधन हो गया |
अनिल सूरी ने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान राजकुमार, रेखा अभिनीत फिल्म 'कर्मयोगी' व् अमिताभ बच्चन और मौशुमी चैटर्जी की 'मंजिल' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया था | अनिल सूरी ने फिल्म 'राजतिलक' का भी निर्माण किया था, जो अपने समय की काफी हिट रही थी, यह एक मल्टीस्टार मूवी थी, जिसमे सुनील दत्त , राजकुमार, हेमामालिनी , धर्मेन्द्र, रीना रॉय' सारिका, और कमल हसन ने अभिनय किया था |
अनिल सूरी के भाई राजीव सूरी ने कहा की यह एक संयोग की बात है की गुरुवार सुबह बासु चैटर्जी जी का निधन हुआ और उसी दिन शाम को उनके भाई अनिल भी इस दुनिया को अलविदा कह गए | अनिल सूरी का अंतिम संस्कार बीते शुक्रवार यानी 5 जून को मुंबई के ओशिवाड़ा क्रिमेशन ग्राउंड में किया गया |

Monday, June 08, 2020 16:10 IST