बहुत दिनों बाद मुंबई में लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई और जैसे ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को ये बात पता चली तो कोई अपने परिवार के साथ घूमने निकल गया तो कोई जिम की तरफ चल पड़ा| बॉलीवुड से आई खबर के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ घूमने के लिए बाहर निकले| इन तीनों को समुन्द्र किनारे मरीन ड्राइव पर घूमते देखा गया| इसी दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर इन तीनों को जमकर ट्रोल करना शुरू कार दिया|
बिना मास्क के घूम रहे सैफ, करीना और तैमूर के प्रति सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराज़गी जतानी शुरू कर दी| करीना कपूर और सैफ अली खान के फैंस को उनका तैमूर के साथ बिना मास्क के घूमना बिल्कुल भी पसंद नही आया| लोगों ने वहां सैफ से मास्क न पहनने का कारण पूछा तो कईयों ने उनके सेलेब्रिटीज होने पर सवाल खड़े कर दिए| यहाँ तक कि लोगों ने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में जाकर सैफ से सवाल पूछने शुरू कर दिए|
इस दौरान करीना कपूर ब्लैक ड्रेस में नजर आईं तो वहीं सैफ अली खान और तैमूर व्हाइट ड्रेस में दिखाई दिए| सैफ के पूरे परिवार ने लॉकडाउन के दौरान सरकार की गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा और एक बार भी घर से बाहर नही निकले, परन्तु जैसे ही सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी, तो तीनों घर से बाहर निकल गए, जो उनके चाहने वालों को रास नही आया|

Tuesday, June 09, 2020 13:10 IST