पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर डॉ .ज्यूस अपने नए डांस सॉन्ग 'याल्ला - याल्ला को लेकर लोगों काफी सुर्ख़ियों में हैं| टी-सीरीज के प्रोड्क्शन में डॉ ज़्यूस ने ये गाना मोरक्कन सिंगर मिराया के साथ मिल कर तैयार किया है जो की बहुत ही आकर्षक है और इसे सुन कर आपके कदम अपने आप थिरकने लगेंगे।
इस पंजाबी गाने में मिराया ने भी अपनी आवाज से लोगों को मोहित किया है | इस पंजाबी गाने में एक बार फिर से डॉ ज्यूस ने रैप के द्वारा अपने चाहने वालों का दिल खुश किया है और इसकी ज़बरदस्त बीट्स आपको डांस फ्लोर पर जाने को मजबूर कर देंगी। देखिये विडियो -
इस पंजाबी गाने को गाया है मिराया ने, बोल लिखे हैं मिराया, मार्शल सहगल व मोहम्मद अलवध ने तथा संगीत दिया है डॉक्टर ज़्यूस ने | पंजाबी सिंगर डॉ ज़्यूस अपने गानों को लेकर इस साल बहुत ज्यादा एक्टिव नजर आए हैं , इस साल वह दर्जन भर से अधिक सिंगल ट्रैक्स रिलीज कर चुके हैं जिन्होंने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है ।

Wednesday, June 10, 2020 15:15 IST