कोरोना वायरस की वजह से कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट को रोक दिया गया है और जिन फ़िल्मों की शूटिंग चल रही थी, वो भी आगे के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग भी इस बीमारी के कारण रोकनी पड़ी थी । लेकिन अब दोनों के चाहनेवालों के लिए आखिर एक गुड न्यूज़ आ गयी है |
दैनिक जागरण की एक रिपोर्खट के मुताबिक़ इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक हमें अगस्त में देखने को मिल सकता है। 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम ने लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठाया और इस दौरान एक स्पेशल वीडियो तैयार किया है, जो लोगों को फ़िल्म से जल्द ही रूबरू कराएगा। करण जौहर निर्मित इस फ़िल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी फैंस का मनोरंजन करते दिखेगें ।
इस फिल्म में शाहरुख ख़ान भी एक गेस्ट के तौर पर अपनी भूमिका निभाते नजर आएगें । कुछ समय पहले अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर ने एक वीडियो रिलीज़ किया, जिसमें इस बात की घोषणा की गई थी कि फ़िल्म को 4 दिसंबर 2020 को रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, अब जब कोरोना वायरस महामारी की वजह से सब कुछ बंद पड़ा है। ऐसे में अब इस फिल्म को समय पर रिलीज़ करना मुश्किल होगा ,और दर्शको को भी फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा ।

Wednesday, June 10, 2020 15:25 IST