लॉकडाउन और कोरोना वायरस से पहले संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'गंगूबाई कठियावाड़ी' सुर्ख़ियों का केंद्र बनी हुई थी | इस फिल्म में अलिया भट्ट धमाकेदार भूमिका में नज़र आने वाली है| लॉकडाउन के कारण फिल्म को काफी नुक्सान हुआ है कुछ दिन पहले इसके शानदार सेट को भी ढहा दिया गया था | लेकिन अब अनलॉक के बाद इसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है और फैन्स के लिए फिल्म से जुडी एक और खुशखबरी सामने आ रही है |
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में अब अजय देवगन और इमरान हाश्मी को भी ज़रूरी किरदारों में कास्ट कर लिया है जिससे फैन्स और भी ज्यादा खुश हैं | बता दें की ये पहला मौका होगा जब अजय देवगन, इमरान हाशमी और अलिया भट्ट एक साथ काम करने जा रहे हैं जो की तीनो के ही फैन्स की उत्सुकता बढ़ा रहा है |
वहीँ अजय देवगन और इमरान हाश्मी इससे पहले भी एक साथ मिलन लुथरिया की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' व 'बादशाहों' और मधुर भंडारकर की 'दिल तो बच्चा है जी' में साथ दिख चुके है| साथ ही अजय देवगन ने पहले भी 'हम दिल दे चुके सनम' में संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है जबकि इमरान हाशमी और अलिया भट्ट की भंसाली के साथ पहली फिल्म है |
बता दें गंगुबाई कठियावाड़ीय एस हुसेन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई' पर आधारित है जिसमे अलिया भट्ट हमें एक लड़ी डॉन के किरदार में नज़र आएंगी| संजय लीला भंसाली को लेकर एक बात बहुत लोकप्रिय है की वे अपने फिल्मों के हर किरदार के लिए बहुत मेहनत करते है, ताकि वो किरदार दर्षकों के मन पर अपनी छाप छोड़ जाये ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा की वे इस बार अलिया भट्ट को किस तरह परदे पर पेश करते हैं |

Thursday, June 11, 2020 14:36 IST