बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन प्रवासी मजदूरों को कोरोना संकट के दौर में अलग - अलग तरह से मदद प्रदान कर रहे हैं| अमिताभ प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध भी कर रहे है और अब उन्होंने इन प्रवासी मजदूरों को घर वापस भेजने का जिम्मा भी उठा लिया है|
अमिताभ ने 11 हज़ार प्रवासी मजदूरों को उनके घरो तक पहुँचाने के लिए 6 चार्टर्ड विमान बुक कराहैं है| हर फ्लाइट रोज़ 180 यात्रियों को लेकर प्रयागराज, वाराणसी , गोरखपुर, और लखनऊ के लिए उड़ान भर रही है | अमिताभ की कंपनी के एम. डी ने जानकारी दी की पहले भी कई मजदूरों को बसों द्वारा घर भेजा जा चुका है |
इसके अलावा अमिताभ ट्रेन की व्यवस्था भी कर रहे थे लेकिन किसी कारण ट्रेन की व्यवस्था नहीं हो सकी तो, अमिताभ ने कहा की इन मजदूरों को फ्लाइट्स से घर भेजा जाये| अमिताभ ने कहा की सभी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है| अमिताभ लगातार स्लम में रहने वाले लोगों के लिए खाने का प्रबंध भी करवा रहें है, उन्होंने कहा की उम्मीद है की जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा|

Thursday, June 11, 2020 15:20 IST