रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर 'शमशेर ' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है| महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक के बाद फिल्मकारों को शूटिंग की अनुमति दे दी है और जल्द ही यशराज बैनर अपनी इस फिल्म का पैचवर्क का काम खत्म करने के मूड में है|
अगर सूत्रों की मानी जाये तो, 'शमशेरा' उन फिल्मों में से है जिनकी शूटिंग सबसे पहले शुरू होने जा रही है, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है | शूटिंग की इज़ाज़त मिलते ही, इस फिल्म को सबसे पहले पूरा किया जायेगा|
शमशेरा एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसमे संजय दत्त नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे| इस फिल्म में वाणी कपूर रणबीर के अपोजिट नज़र आयेंगी | शमशेरा को कारण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता है| इस फिल्म में मिथुन और अजय- अतुल ने म्यूज़िक दिया है|

Friday, June 12, 2020 16:06 IST