सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से पूरा देश हैरान है, एक कम उम्र के और प्रतिभावान अभिनेता का एकदम से इस दुनिया से चले जाना हिंदी सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ हिंदी फिल्मों तक ही अपने आप को सिमित नहीं रखना चाहते थे, बल्कि वे हॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स के साथ भी काम करने के इच्छुक थे, जिनकी फिल्मे वो बहुत पहले से देखते आ रहे थे।
आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने आज से चार साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि, वे हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा था कि "जिस तरिके से क्रिस्टोफर नोलन चीजों को अच्छे से देखकर अपने काम को करते है, वो वाकई में बहुत ज्यादा सराहनीय होता है।" अभिनेता ने आगे कहा कि "मैं उनका एक वीडियो देख रहा था जिसमें वे अपनी फ़िल्म 'मोमेन्टो ' के स्क्रीनप्ले को लेकर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने उस समय बहुत शानदार सोच का उदाहरण दिया था, उस वीडियो को देखकर मुझे एहसास हो गया था कि मैं तो उनके सामने कुछ भी नहीं हूँ"
सुशांत, डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के अलावा टैक्सी ड्राइवर, गुडफेलाज़, शटर आइलैंड, दि आयरिशमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हॉलीवुड के महान डायरेक्टर 'मार्टिन स्कोरसेसे' के साथ भी काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। अभिनेता का मैनहैट्टन, एनी हॉल, विकी क्रिस्टिना बार्सीलोना जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर 'वुडी एलन ' के साथ काम करने का भी अरमान था| सुशांत के एकदम से दुनिया को अलविदा कह जाने बाद उनके सपने अब सपने ही रह गए।

Tuesday, June 16, 2020 17:03 IST