विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के कारण पहले ही दुनिया भर में चीन की छवि खराब हो चुकी है और अब LAC सीमा पर भारत चीन के बीच बिगड़ते हालातों के चलते देशभर में चीनी सामानों और चीनी सेवाओं का जमकर विरोध किया जा रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को एक ओपेन लेटर लिखते हुए कहा है कि वे चीनी सामान का उपयोग करना और उनको प्रमोट करना कृप्या करके बंद कर दें।
(CAIT) द्वारा जारी किये गए लेटर में बॉलीवुड सितारों से चीनी सामान और सेवाओं के बॉयकॉट कैंपेन से जुड़ने की अपील की गई है। ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आमिर खान, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, सलमान खान, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों के विज्ञापन करना बंद करें। कैट ने इन सभी बॉलीवुड कलाकारों से चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान "भारतीय सामान - हमारा अभिमान" से जुड़ने की मांग की है।
आज पूरे भारत में सोशल मीडिया पर चीनी उत्पादों और चीनी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन हो रहा है और लोग सोशल पर मीडिया बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट जैसे हैश टैग चला रहे हैं। बीते कुछ दिनों से चीनी मोबाइल एप्प टिक टोक का जमकर विरोध किया जा रहा है जिसके कारण गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग पहले से बहुत ज्यादा कम हो गयी है।

Friday, June 19, 2020 13:30 IST