पिछले साल एनाउंस हुई अक्षय कुमार की पीरियड थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही अक्षय के फैन्स इस फिल्म में उन्हने देखने के लिए कुछ ज़्यादा ही उत्सुक हैं| फिल्म में 80 के दशक के स्टाइल के लुक ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी और अब फिल्म से जुड़ी एक और ऐसी खबर आ रही है जो आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ा देगी|
हाल ही सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार रंजित तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म बेल बॉटम में अब अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी भी नज़र आएंगी| ये दूसरा मौका होगा जब ये दोनों सितारे एक साथ सिल्वर स्क्रीन साझा नज़र आएँगे, इससे पहले भी ये दोनों एक साथ सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 2 में एक साथ दिख चुके हैं जो की सुपरहिट रही थी|
बता दें की बेल बॉटम में अक्षय कुमार और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और साथ ही वैभव चौधरी और हमा कुरैशी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे| रंजित तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख| इसके अलावा हुमा हमें ज़ैक स्नायडर के निर्देशन में बन रही हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड में भी नज़र आएंगी जो की नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी|

Monday, June 22, 2020 14:57 IST