पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है की आमिर खान अपने मेगा ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत बनाने पर विचार कर रहे हैं जिसे वे एक बड़े स्केल पर बनाना चाहते हैं | आमिर इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं और कहा जा रहा है अगर ये फ्लोर पर जाती है तो ये भारत की आज तक की सबसे बड़ी और महँगी फिल्म साबित हो सकती है | अब इससे जुडी एक ऐसी बात सामने आ रही है जिससे सुन कर आमिर के चाहनेवाले अपनी उत्सुकता कण्ट्रोल नहीं कर पाएंगे|
बॉलीवुड के गलियारों से आ रही क्जब्रों की मानी जाए तो बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में लिखने वाले की.वी. विजयेन्द्र प्रसाद आमिर खान के लिए 'महाभारत' की कहानी लिख रहे हैं| खबर के मुताबिक़ आमिर महाभारत को एक ट्राइलॉजी के रूप में बनाने चाहते हैं और एक बार आमिर फिल्म की कहानी से संतुष्ट हो जाएं टो उसके बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जाएगी|
फिलहाल आमिर अपनी आगामी ड्रामा फिल्म लाल सिंह चड्ढा में व्यस्त हैं| ये फिल्म हॉलीवुड हिट फोर्रेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है जो की इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण अब हमें अगले साल ही देखने को मिलेगी| अद्वैत चन्दन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर हमें 11 साल बाद स्क्रीन साझा करती दिखेंगी साथ ही विजय सेतुपति, मोना सिंह, योगी बाबू भी नज़र आएँगे|

Tuesday, June 23, 2020 13:29 IST