बुधवार शाम को , मुंबई के जुहू इलाके में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की कार को किसी दूसरी कार ने टक्कर मर दी| जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार के अंदर गोविंदा का बेटे यशवर्धन और कार ड्राइवर मौजूद था। ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टक्कर मारने वाली गाड़ी यशराज फिल्म्स की थी। पूरे मामले की छानबीन करने के बाद पता चला है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
जुहू पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर के मामले को शांत करने की कोशिश की है, इस पूरे मामले दोनों तरफ से किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। रात के 8:30 बजे पुलिस की जानकारी मिली कि गोविंदा की कार को टक्कर मारी गई है। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
अगर गोविंदा के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो, उन्हें आखरी बार सिल्वर स्क्रीन पर गोविन्द निहलानी निर्देशित फिल्म ' रंगीला राजा ' में देखा गया था , हर बार की तरह इस फिल्म में भी उनके अभिनय को लोगों द्वारा खूब सराहा गया था। गोविंदा को चार बार जी सिने अवार्ड से और एक बार फिल्म फेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Thursday, June 25, 2020 17:36 IST