ऋतिक रॉशन के चाहनेवाले लम्वे समय से उन्हें फिर एक बार कृष के रूप में देखने के लिए बेताब हैं और कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की कृष 4 की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है जिसमे इस बार हमें कृष के साथ जादू भी देखने को मिलेगा | इस खबर से कृष के चाहनेवाले काफी उत्सुक हो उठे थे और अब एक ऐसी खबर सुनने को मिल रही है जो फैन्स की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा देगी |
हाल ही में सामने आ रही अफवाहों की मानी जाए टो फिल्म के निर्माताओं ने जादू की वापसी के एंगल को देखते हुए उसे सुप्प्रोत करने के लिए अब रोहित महरा के किरदार को भी वापस लाने का फैसला किया है| जी हाँ, खबर है की टाइम ट्रेवल के कांसत्प के ज़रिये कृष में जादू के साथ rohit महरा का किरदार भी वापसी करेगा और अगर ये सच साबित होता है तो ऋतिक और कृष दोनों के ही फैन्स इस बात से सातवें आसमान पर पहुँच जाएंगे |
बता दें की कुछ समय पहले खबर ये भी थी की कृष 4 में प्रियंका की जगह हमें कृति खरबंदा नज़र आएंगी हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी थी| कृष 4 के वीऍफ़एक्स वर्क का काम शाहरुख़ खान की रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा जो की कृष 3 के लिए भी वीएफएक्स का काम कर चुकी है | इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो सकती है और ये आपको देखने को मिलेगी 2022 में |
बता दें की कृष 3 में ऋतिक रॉशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे| फिल्म का निर्माण और निर्देशन दोनों ही राकेश रॉशान ने किया था और 95 करोड़ के बजट पर बनी कृष ३ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी |

Friday, June 26, 2020 18:03 IST