बीते 14 जून को सुशानात सिंह राजपूत हम सब को छोड़ कर चले गए | सुशांत ने मुंबई स्थिति अपने घर पर ही पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली जिससे उनका परिवार, बॉलीवुड, दोस्त और फैन्स हर कोई अब तक बेहद दुखी है | सुशांत को साइंस, स्पोर्ट्स और सिनेमा से सबसे ज्यादा प्यार था और अब उन्हें लोगों के दिलों में जिंदा रखने और उनके प्यार को जिंदा रखने के लिए उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन बनाने का फैसला किया है|
खबर के अनुसार सुशांत का परिवार इस संस्था के ज़रिये फिल्म इंडस्ट्री में, विज्ञान के क्षेत्र में और खेल के क्षेत्र में नए टैलेंट को बढ़ावा देने और इनकी मदद करने का काम करेगा जो की एक सराहनीय कदम है | इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के घर को भी उनके फैन्स के लिए एक मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा जिससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं |
बता दें की सुशांत की आखिरीर फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है| ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी जो की हॉलीवुड फिल्म द फौल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है जिसमे वे संजना संघी के साथ नज़र आएँगे | साथ ही सैफ अली खान, जावेद जाफरी और मिलिंद गुणाजी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| मुखेस छाबड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म हमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को देखने मिलेगी|

Saturday, June 27, 2020 13:21 IST