पॉलीवुड अभिनेत्री और गायक हिमांशी खुराना इस समय अपने वीडियों सॉन्ग 'बाजार' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में लीरिक्स का प्रयोग बखूबी किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद रहा है जिसमे हिमांशी अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं।
हिमांशी खुराना ने हाल ही में अपने इस वीडियों सॉन्ग की एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। उनके फैन्स गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं, इस गाने में उनके साथ अभिनेता युवराज हंस भी नजर आए हैं। इस गाने को गाया है अफ़साना खान ने, लिखा है अबीर ने और संगीत दिया है गोल्ड बॉय ने | देखिये गाने का विडियो -
हिमांशी खुराना एक भारतीय मॉडल और पॉलीवुड अभिनेत्री है, इनको लोकप्रियताबिग बॉस सीजन 13 से प्राप्त हुई थी। इस समय वह बिग बॉस के प्रतिभागी आसिम रियाज के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं।

Friday, July 03, 2020 17:46 IST