भारत में कोरोना महामारी के कारण बढ़ के कारण लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि अब फिल्मों की शूटिंग एक साल तक नहीं पाएगी, परन्तु सभी धारणाएं असफल हहुई हैं। सोमवार को अक्षय कुमार के अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर इंग्लैंड जाने की घोषणा के बाद अब खबर ये आ रही है कि जल्द ही सलमान खान भी अपनी आने वाली फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान, प्रभु देवा निर्देशित अपनी आने वाली फिल्म 'राधे दी मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग बारिश का मौसम खत्म होने के बाद अक्टूबर में शुरू कर सकते हैं। इस खबर के सोशल मीडिया पर आने के बाद उनके फैंस बड़े खुश नजर आ रहे हैं और इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
सलमान खान आखरी बार बड़े पर्दे पर प्रभु देवा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप और अपने भाई अरबाज खान के साथ नजर आए थे। आने वाले समय में वह, रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म 'डांसिंग डैड और रोहित नय्यर निर्देशित फिल्म 'बुलबुल मैरिंग हाल' में अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं, उनके फैंस फिल्मों के रिलीज होने का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।

Wednesday, July 08, 2020 13:21 IST