ऋतिक रॉशान की आखिरी फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिज़नस किया और भारत की आज तक की सबसे कमाऊ फिल्मों में शुमार हो गयी| इसके बाद से ही ऋतिक के चाहनेवाले बड़ी बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं जो की जल्द ही कृष 4 के साथ पूरा हो सकता है| कुछ दिन पहले खबर आई थी की 'कृष '4' में हमें जादू और रोहित महरा के किरदारों की वापसी होती दिखेगी और अब बॉलीवुड के गलियारों से एक और बात सुनने में आ रही है जो फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा सकती है|
जी, हाल की ख़बरों की मानी जाए तो कृष 4 में कृष और जादू के किरदार मिल कर रोहित मेंहरा को वापस लाने के लिए एक इंटरगैलेक्टिक सफ़र सफ़र पर निकलते दिख सकते हैं | अगर ऐसा कुछ होता है तो यह पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म में किसी मरे हुए किरदार को हॉलीवुड स्टाइल से वापस लाता दिखाया जाएगा जो की अपने आप में एक नयी चीज़ है|
बता दें की ख़बरों के मुताबिक़ कृष 4 का प्री प्रोडक्शन काम कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है और ऋतिक के चाहनेवाले एक बार फिर उन्हें उनके पसंदीदा सुपरहीरो के किरदार में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं | कृष 4 के वीएफएक्स का काम शाहरुख़ खान की रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा और ख़बरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी से शुरू हो सकती है|

Wednesday, July 08, 2020 17:46 IST