कैटरिना कैफ और रणवीर सिंह की फ्रेश जोड़ी हमें जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ सकती है| बॉलीवुड के गलियारों में चल रही लेटेस्ट चर्चाओं की बात की जाए तो ऐसा जल्द ही निर्देशक जोया अख्तर करने जा रही हैं जो की एक हॉलीवुड फिल्म के हिंदी रीमेक में रणवीर और कैटरिना को कास्ट करने पर विचार कर रही हैं |
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जोया जो की रणवीर के साथ पहले 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं फिर एक बार रणवीर को लेकर हॉलीवुड फिल्म 'द डिपार्टेड' का हिंदी रीमेक बनाना चाहती हैं| इस फिल्म में ज़ोया रणवीर के साथ कैटरिना कैफ को कास्ट करने की इच्छुक हैं और अगर ऐसा होता है तो ये रणवीर और कैटरिना दोनों के ही फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी होगी क्यूंकि ये दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे|
बता दें की रणवीर सिंह जल्द हमें कबीर खान की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण के साथ काम करते दिखेंगे जो की 10 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण हो नही पायी| वहीँ कैटरिना हमें इस साल रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी जो की 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दी गयी| दोनों ही फिल्मों की नयी रिलीज़ डेट जल्द जारी की जाएगी|

Wednesday, July 08, 2020 17:48 IST