बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल' का उनके फैन्स लम्बे समय से इंतज़ार कर रहें हैं और आखिर खबर आ रही है की ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानि की 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा सकता है। कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ जाने के कारण सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इसको डिजिटल मार्ग पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है|
हिंदुस्तान टाइम्स की खबरों के यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की जा सकती है| शरण शर्मा की ये फिल्रम भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है जो 1999 के कारगिल युद्ध में जाने वाली पहली महिला पायलट थी| इसका ट्रेलर भी बहुत जल्द रिलीज हो सकता है, जान्हवी के फैन्स इसके रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं|
पहले यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, परन्तु कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी| जाह्नवी कपूर की यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शन्स में तैयार की गई है। इस फिल्म में जान्हवी के अलावा पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Wednesday, July 15, 2020 15:30 IST