सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म "दिल बेचारा" के टीज़र से ले कर ट्रेलर तक को फैन्स से खूब प्यार मिला, लेटेस्ट अपडेट्स पर नज़र डालें तो इस मूवी का ट्रेलर "द मोस्ट लाइक्ड ट्रेलर इन द वर्ल्ड" का रिकॉर्ड बना चुका है| कुछ दिन पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक 'दिल बेचारा' रिलीज़ हुआ था जो फैन्स को काफी पसंद आया और अब इस फिल्म का दूसरा ट्रैक 'तारे गिन' भी जारी हो गया है|
दिल बेचारा में तारे गिन गाने के महत्व के बारे में बताते हुए फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने कहा, "आप एक प्रेम कहानी को सही से बयां नहीं कर सकते जब तक उसमे एक प्रेम गीत न हो, संगीत एक प्रेम कहानी का अहम हिस्सा होता है और मैंने इस गाने का पिक्च्राइज़ेशन बहुत ही सिंपल और नैचुरल रखा है|" इस रोमांटिक गाने में सुशांत-संजना बिलकुल कॉलेज के स्टूडेंट्स जैसे मासूम और प्यारे लग रहे हैं, जिसको देख के साफ़ पता चलता है के दोनों एक्टर्स ने कितने मेहनत की है इस फिल्म के लिए| डालिए एक नज़र -
पिछले हफ्ते, दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया गया था, जिसको सुशांत के फैन्स ने खूब सराहा| मुकेश के पहले के बयान में उन्होंने बताया के ये गाना सुशांत द्वारा शूट किया आखरी गाना था| कोरियोग्राफर फराह खान ने सिर्फ एक दिन में सुशांत के साथ रिहर्सल की और सुशांत ने एक ही टेक में पूरा गाना सही स्टेप्स के साथ शॉट दे दिया| ये फिल्म 24 जुलाई को डिज़्नी + हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी|

Wednesday, July 15, 2020 17:53 IST