ये साल बॉलवुड के लिए कुछ खास नहीं लग रहा, बीते कुछ दिनों में कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा| इसी बीच एक्टर, मॉडल और सिंगर रहीं दिव्या चौकसी का भी निधन हो गया है| दिव्या कई दिनों से कैंसर से जूझ रहीं थीं| उनके मौत की पुष्टि उन्ही की चचेरी बहन सौम्या अमीश वर्मा ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिये की| पर दिव्या ने अपनी आखरी पोस्ट द्वारा फैन्स को पहले ही अपने हाल के बारे में सूचित कर दिया था|
दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपने आखरी मैसेज में लिखा था, "मै जो भी कहना चाहती हूँ उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं, भले ही ढेरों शब्द हों लेकिन कम हैं| मुझे गायब हुए कई महीने बीत चुके हैं और मेरे पास मैसेज की भरमार है| यह समय है की मै आप लोगों को बताऊँ कि मै अपनी मृत्यु शैय्या पर हूँ| प्लीज़ कोई सवाल न करे| सिर्फ भगवान जनता है के आप लोग मेरे लिए कितने ज़रूरी हैं|"
बता दें कि दिव्या चौकसी 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेंट रह चुकी थीं| बॉलीवुड में उन्होंने "है अपना दिल तो आवारा" फिल्म से डेब्यू किया था, फिर दो साल बाद उन्होंने 'पटियाले दी क्वीन' गाने के साथ सिंगिंग में पहला कदम रखा| दिव्या के निधन की खबर सुनकर उनके उनके फैन्स और साथी कलाकार गहरे सदमे में हैं|

Friday, July 17, 2020 17:17 IST