कोरोना के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण कई कारोबार रुक गए, फिल्मों वा टीवी शोज़ की शूटिंग रुक गई तो कई मूवीज़ की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ा दी गई| पर अब करीबन 3 महीनों बाद कई टीवी शोज़ ने अपनी शूटिंग दुबारा शुरू कर दी है और उनमे से एक "द कपिल शर्मा शो" का नाम भी है| इस बात की पुष्टि कपिल शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम की स्टोरीज़ द्वारा की है|
हाल ही में कपिल शर्मा और भारती सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज़ शेयर की थी जिसमे इस शो के कलाकर की एंट्री के दौरान सैनिटाइज़ेशन करवाते दिखाई दे रहे हैं| कलाकारों में शूटिंग को लेकर काफी उत्सुकता भी दिख रही है|
बता दें की लॉकडाउन के कारण इस शो की शूटिंग को रोक दिया गया था जो की अब पूरे 125 दिनों बाद दुबारा शुरू किया जा चूका है| कपिल शर्मा की माने तो लॉकडाउन उनके लिए एक आशीर्वाद जैसा था क्योंकि पहली बार कपिल को अपने परिवार के साथ इतना लम्बा वक्त बिताने को मिला| पर शूटिंग शुरू होने की खबर मिलते ही फैन्स में इस शो को जल्द ही देखने की लालसा बढ़ती जा रही है|

Monday, July 20, 2020 17:55 IST